![]() |
eshram card registration |
eshram card बनायें इस कार्ड से फ्री में 2 लाख सरकारी सुबिधा पायें, कैसे रजिस्ट्रेशन करायें ? eshram.gov.in
e-SHRAM Card भारत सरकार के सबसे पुराने मंत्रालय, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा संगठित और असंगठित कामगारों का डेटा तैयार करने के लिए बनवाया जा रहा है। श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की मुख्य जिम्मेदारी सामान्यत: श्रमिकों और समाज के गरीब, वंचित वर्गों की हितो की रक्षा करना है और श्रमिकों के हितों का ध्यान रखना है। इस मंत्रालय का काम सरकार का ध्यान संगठित और असंगठित श्रमिकों के कल्याण को बढ़ावा देने और श्रम बल को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने पर भी केन्द्रित है, इन उद्देश्यों को विभिन्न श्रम कानूनों के अधिनियम और कार्यशीलता के माध्यम से प्राप्त करने के मांग की जाती है, श्रमिको की सेवा और शर्तों को नियमित करते हैं भारत के सभी राज्य सरकारें श्रमिकों से सम्बंधित कानून बनाने के लिए सक्षम हैं, क्योंकि श्रम भारत के संविधान के तहत समवर्ती सूचि का एक विषय है। कोरोना काल को देखते हुए भारत सरकार ने श्रमिकों का डेटा बनाने के लिए e-SHRAM पोर्टल को लांच किया है।
e shram portal
eshram.gov.in
26 अगस्त 2021 को प्रधान मंत्री जी ने e-SHRAM पोर्टल को लांच किया है ई - श्रम में विशिष्ट पहचान संख्या ( UAN Number) पंजीकरण के लिए श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ,भारत सरकार द्वारा असंगठित श्रमिकों को इस योजना का लाभ दिया जायेगा CSC डिजिटल सेवा पोर्टल पर असंगठित कामगारों को पंजीकृत करने की सुविधा होगी प्रत्येक लाभार्थियों को एक विशिष्ट पहचान पत्र संख्या (UAN Number) जारी किया जायेगा असंगठित श्रमिकों को लाभ NDUW के तहत पंजीकृत श्रमिकों को 2 लाख का PM सुरक्षा बिमा 1 साल के लिए मुफ्त दिया जायेगा।असंगठित श्रमिक
असंगठित श्रमिकों में छोटे और सीमांत किसान, खेतिहर मजदुर, शेयर क्रापर्स, मछुआरे, पशुपालन में लगे लोग, बीड़ी रोलिंग, लेबरिंग और पैकिंग, भवन और निर्माण श्रमिक, चमड़े के कर्मचारी, बुनकर, बढई, नमक कार्यकर्ता, ईंट भट्ठे और पत्थर की खदानों में काम करने वाले मजदुर, आरा मीलों में काम करने वाले मजदुर, दाईयों, घरेलु श्रमिक, नाईयों, सब्जी और फल विक्रेता, समाचार पत्र विक्रेता, रिक्शा खींचने वाला, ऑटो चालक, रेशम उत्पाद करने वाला, टेनरी का कम करने वाला, सामान्य सेवा केंद्र, घर की नौकरानी, सड़क विक्रेताओं, मनरेगा में काम करने वाला मजदुर, आशा कार्यकर्ता, दूध डालने वाला किसान, प्रवासी मजदुर आदि असंगठित श्रमिक की श्रेणी में आते हैं।
eshram में लाभार्थी का पंजीकरण की पात्रता
- e-SHRAM में लाभार्थी का पंजीकरण सिर्फ E- KYC जैसे ( OTP, Fingerprint, & IRIS ) के माध्यम से होगा एक मोबाइल नंबर से चार बार पंजीकरण किया जा सकता है, लाभार्थी का पंजीकरण करते समय लाभार्थी का बैंक अकाउंट और मोबाइल नंबर चालू होना चाहिए।
- e-SHRAM में कार्ड 16 से लेकर 59 साल तक के आयु वाले लाभार्थियों का पंजीकरण किया जा सकता है .
- e-SHRAM card बनवाने के लिए वही लाभार्थी योग्य होंगे जो इनकम टैक्स न भर रहें हों और EPFO और ESIC में रजिस्टर्ड ना हों।
- असंगठित क्षेत्र का कोई भी श्रमिक जो एक सरकारी कर्मचारी न हो तथा क्षेत्र में घरेलु कामकाज करने वाला, स्वरोजगार करने वाला, मजदूरी करने वाला सामिल है।
eshram में लाभार्थियों के पंजीकरण का उद्धेश्य
- निर्माण श्रमिकों, प्रवासी श्रमिकों GIG और प्लेटफार्म श्रमिकों, स्ट्रीट वेंडरों, घरेलु श्रमिकों, कृषि श्रमिकों आदि सहित सभी असंगठित श्रमिकों (UWs) का एक केन्द्रित डेटा बेस का निर्माण आधार कार्ड के साथ जोड़कर किया जा रहा है, पंजीकृत असंगठित श्रमिको के लिये असंगठित श्रमिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा सेवाओं कार्य क्षमता सुधार करना.
- श्रमिकों का सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का एकीकरण जो की शहरी विकास के लिए मंत्रालय द्वारा भी चलाये जा रहें हैं .
- पंजीकृत असंगठित श्रमिकों के सम्बन्ध में विभिन्न तरह के हितधारकों जैसे- मंत्रालयों/विभागों/बोर्डो/एजेंसियों/केंद्र और राज्य सरकारों के संगठनों के साथ API के माध्यम से उनके द्वारा प्रशासित विभिन्न सामाजिक सुरक्षा और श्रमिको को कल्याण करने वाली योजनाओं के वितरण के लिए जानकारी साझा करना.
- प्रवासी और निर्माण श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा और कल्याणकारी लोभों को उपलब्ध करना .
- भविष्य में COVIDV-19 जैसे किसी भी राष्ट्रिय संकट से निपटने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों व्यापक डाटा उपलब्ध कराना संभव हो जायेगा.
Aadhar Card Address Correction Online
How to Get PVC Aadhar Card
About CSC Academy Services
eshram में लाभार्थी का पंजीकरण document
e-SHRAM Card को पोर्टल पर लाभार्थियों का पंजीकरण करने के लिए आवश्यक दस्तावेज निम्नलिखित है
- मोबाइल नंबर ।
- बचत बैंक पासबुक जिसपर IFSC कोड के साथ खाता संख्या छपा हो।
eshram card में लाभार्थी का पंजीकरण
how to register eshram card with csc
e- Shram Register CSC
डिजिटल सेवा पोर्टल का log in पेज खुल जायेगा चित्र के अनुसार
- अपना ID और पासवर्ड और कैप्चा कोड भर कर log in करना होगा।
- log in करने के बाद Register UW पर क्लीक करना है।
- क्लीक करने के बाद एक नया पेज खुल जायेगा।
- अगर आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर तो सबसे पहले वह नंबर दर्ज करें उसके बाद Send OTP पर क्लीक करना है ।
- Register Mobile Number OTP आ जायेगा ।
- OTP दर्ज करने के आधार नंबर भरना है आधार नंबर भरने के बाद KYC का आप्सन देता है जिसमे OTP, Fingerprint और IRIS से का आप्शन देता है चयनित करने के बाद आधार कार्ड का डाटा स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- Address भरना है।
- Education भरना है।
- व्यवसाय भरना है।
- बैंक डिटेल भरना है अगर बैंक खाता चालू है तो स्वत: ही आधार लिंक खाता फील हो जायेगा ।
- उसके बाद Preview दिखाइ देगा।
- उसके बाद UN कार्ड जारी हो जायेगा जिसको प्रिंट करके ग्राहक को दे दीजिये।
Bio Data बनाने के लिए यहाँ क्लिक करें
Pan Card Free मे मात्र 10 मिनट मे जारी करें
जन्म प्रमाण पत्र कैसे बनायें
निवास प्रमाण पत्र आय प्रमाण पत्र जाति प्रमाण पत्र Domicile Certificate Incom Certificate Cast Certificate-
How to Apply Passport Application
national institute of electronics & information technology courses
श्रमिकों का कार्य कोड जानने के लिए यहाँ क्लीक करें
- सेल्फ Register करने के लिए आधार कार्ड में Mobile Number Register होना चाहिए Mobile Number भरने के कैप्चा कोड भर के send OTP पर क्लीक कर दीजिये OTP भर करके वेरीफाई करना है ।
- वेरीफाई हो जाने के बाद आधार नम्बर भरना है ।
- आधार नम्बर भरने के बाद पुन: OTP जायेगा OTP भर कर वेरीफाई करना है ।
- OTP दर्ज करने के आधार नंबर भरना है आधार नंबर भरने के बाद KYC का आप्सन देता है जिसमे OTP, Fingerprint और IRIS से का आप्शन देता है चयनित करने के बाद आधार कार्ड का डाटा स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- Address भरना है।
- Education भरना है।
- व्यवसाय भरना है।
- बैंक डिटेल भरना है अगर बैंक खाता चालू है तो स्वत: ही आधार लिंक खाता फील हो जायेगा ।
- उसके बाद Preview दिखाइ देगा।
- उसके बाद UN कार्ड जारी हो जायेगा जिसको प्रिंट करा लीजिये ।
e-SHRAM Card के लाभ
e-SHRAM Card का प्रश्नोत्तर
- कोइ भी कामगार जो घरेलु काम- काज करता तथा असंगठित क्षेत्र में वेतन भोगी श्रमिक है और ESIC/ EPFO का सदस्य नहीं है उसे असंगठित श्रमिक कहते हैं .
- ऐसी प्रतिष्ठान/ इकाइयाँ जो बस्तुओं / सेवाओं के उत्पादन / बिक्री के कार्य में लगी हुई है तथा उस काम को 10 से कम श्रमिक द्वारा नियोजित किया जाता है. ये प्रतिष्ठान ESIC और EPFO के अंतर्गत कवर नहीं होता है उसे असंगठित क्षेत्र कहते हैं।
- UN एक सर्विस खाता संख्या है जो 12 अंको का होता है जिसको ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण के बाद प्रत्येक असंगठित श्रमिक को विशुष्ट रूप से प्रदान किया जाता है UN नंबर एक स्थाई नंबर होगा, जो एक बार मिल जाने के बाद श्रमिक का स्थाई नंबर होगा जो बाद परिवर्तन नहीं किया जा सकता है.
- रोजगार एवं श्रम मंत्रालय द्वारा 14434 हेल्प लाइन नंबर जारी किया गया है।
- असंगठित कामगार के लिए ई-श्रम पर पंजीकरण के लिए कोइ आय का मानदंड नहीं तय किया गया है, यदपि श्रमिक आयकर दाता नहीं हों चाहिए।
- श्रमिक द्वारा ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज- आधार संख्या, मोबाईल नंबर, आधार कार्ड से लिंक बैंक खाता होना चाहिए।
- यदि कामगार के पास आधार कार्ड में मोबाईल लिंक नहीं है तो वह अपने निकटतम CSC केंद्र पर बायोमेट्रिक के जरिये पंजीकरण करा सकता है।
- भारत सरकार ने जो ई-श्रम पोर्टल विकसित किया है जो असंगठित श्रमिकों का आधार से संबद्ध एक केंद्रीकृत डेटा बेस होगा पंजीकरण के बाद कामगारों को प्रधान मंत्री सुरक्षा बिमा के तहत 2 लाख का दुर्घटना बिमा कवर मिलेगा. भविष्य में असंगठित कामगारों के लिए सभी सामाजिक सुरक्षा लाभ ई-श्रमिक पोर्टल से प्रदान किये जायेंगे. आपात कालीन और राष्ट्रिय महामारी जैसी परिस्थितियों में पात्र असंगठित कामगारों को आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए इस डेटा बेस का उपयोग किया जायेगा।
- असंगठित क्षेत्र में पंजीकरण के लिए कोइ शैक्षिक योग्यता नहीं निर्धारित किया गया है।
- श्रम विभाग श्रमिक का डाटा का उपयोग केन्द्रीय और राज्य मंत्रालयों द्वारा एकीकृत विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत श्रमिको को लाभ प्रदान करेगा यह प्रवासी कामगारों को उनके कार्यस्थलों पर सामाजिक सुरक्षा और कल्याणकारी लाभों को सुवाह्यता भी सुनिश्चित करेगा. कामगारों के डाटा का उपयोग भविष्य में कोविड-19 जैसे किसी भी राष्ट्रिय संकट के दौरान पात्र कामगारों को सहायता प्रदान करने के लिए किया जा सकता है।
- ई-श्रम कार्ड बनवाने के लिए निकटम CSC केंद्र का पता लगाने के लिए इस लिंक पर क्लीक करके लगाया जा सकता है.
2 टिप्पणियाँ
It's beneficial for all non gov listed worker
जवाब देंहटाएंvery good service for all kind worker
जवाब देंहटाएं