how to get pvc aadhar card अगर आपका आधार कार्ड खो गया है या कहीं गुम हो गया है और आपके आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर भी नहीं रजिस्टर है, और आपके पास आधार नंबर है तो चिंता की कोई बात नहीं आप अपना आधार कार्ड बहुत ही आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। UIDAI द्वारा एक नई सर्विस शुरू किया गया है, जिससे आप अपना आधार कार्ड दुबारा से प्राप्त किया जा सकता है, UIDAI द्वारा आधार कार्ड में रजिस्टर पते पर स्पीड पोस्ट द्वारा भेज दिया जाता है। बताये गये बिधि द्वारा पुन: प्राप्त कर सकते हैं।
how to get pvc aadhar card |
aadhar card
aadhar card UIDIA द्वारा जारी किया जाता है
जो एक आवश्यक दस्तावेज के रूप में प्रयोग किया जा रहा है, आधार कार्ड भारत का कोई भी
नागरिक बनवा सकता है। आधार कार्ड बनवाने के लिए कोई आयु सीमा नहीं निर्धारित किया
गया है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ( UIDIA) एक संबिधिक प्राधिकरण है जिसकी
स्थापना इलेक्ट्रानिक एवं सुचना प्रद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 12 जुलाई 2016 को किया गया था । आधार कार्ड का प्रयोग गैस सब्सिडी प्राप्त करने , किसान सम्मान निधि, बैंक खाता में लिंक कराना, सभी प्रकार के सरकारी सहायता, स्कालरशिप में आधार कार्ड को अनिवार्य कर दिया गया है, आधार कार्ड एक विशिष्ट पहचान प्रमाण है, जो फर्जी दस्तावेज को समाप्त करने में सहायक है जिसको आसानी से कम लागत में सत्यापित किया जा सकता है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ( UIDAI) द्वारा अबतक 120 करोड़ से ज्यादा आधार कार्ड भारतीय निवासियों को प्रदान किया जा चुका है ।
पिछले लेख में आधार कार्ड में सुधार के बारे में जानकारी दिया गया था । इस लेख में खोये हुए आधार कार्ड को पुन: प्राप्त करने के बारे में जानकारी दिया जा रहा है ।
how to print e aadhar card with register mobile number
बहुत लोग आधार कार्ड पंजीकरण
केंद्र से आधार कार्ड पंजीकृत करा लिए हैं तथा आधार कार्ड में सुधार करा लिए है
लेकिन अभी तक उनको डाक द्वारा आधार कार्ड अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है तो आप ऑनलाइन
भी घर बैठे आधार ई आधार डाऊनलोड कर सकते हैं।
डाऊनलोड करने के लिए UIDAI के ऑफिसियल वेवसाईट https://uidai.gov.in Open करना है UIDAI का होम पेज खुल जायेगा उसके बाद My Aadhar पर क्लीक करने पर एक चित्र के अनुसार मेनू दिखेगा ।
![]() |
Download Aadhar Card |
- get aadhar
- Locate An Enrolment Center
- book an appointment
- check Aadhar Status
- download e aadhar
- retrieve lost of fogotten EID or UID
- order aadhar pvc card
- check aadhar pvc card status
दिए गए मेनू के बारे में संक्षिप्त में चर्चा करते है।
get aadhar
- Locate An Enrolment Center
इस मेनू
पर क्लीक करके अपने नजदीकी आधार कार्ड पंजिकरण केंद्र का पता लगा सकते है । जिसमे अपने एरिया का PIN Code दर्ज करके या अपने एरिया चयन करके पता लगा सकते है कि
आपके नजदीक कौन सा आधार पंजीकरण केंद्र है । जहाँ उपस्थित होकर अपना आधार कार्ड बनवा सकते हैं या सुधार करा सकते हैं।
- book an appointment
book an appointment पर क्लीक करके अपने नजदीकी आधार पंजीकरण केंद्र पर आधार पंजीकरण या सुधार करने के लिए Appointment ले सकते हैं और निर्धारित तिथि पर उपस्थित होकर अपना आधार कार्ड पंजीकरण और सुधार करा सकते हैं।
ये भी पढ़ें....
- earn money online without investment for students
- nsdl pan card apply online india
- e-SHRAM Card बनायें इस कार्ड से फ्री में 2 लाख सरकारी सुबिधा पायें, कैसे रजिस्ट्रेशन करायें ?
- national institute of electronics & information technology courses
- csc academy registration 2021
- how to get pvc aadhar card
- aadhar card address update online
- Birth Certificate
- pan card apply online free
- Domicile Certificate Incom Certificate Cast Certificate निवास प्रमाण पत्र आय प्रमाण पत्र जाति प्रमाण पत्र
- Low Investment Business and Long Term Business Screen Printing
- How to Apply Passport Application
- CSC Services
- led bulb kaise banaen
- Pan Card फ्री में कैसे बनायें
- low investment high profit business ideas
- CP Plus Camera यहाँ से खरीदें
- GPS ट्रैकर यहाँ से खरीदें
आधार कार्ड पंजीकरण हो जाने तथा सुधार हो जाने पर लोगों को आधार कार्ड कि स्थिति का पता नहीं चल पाता है कि उनका आधार कार्ड में सुधार हो गया है या जारी हो गया है।
Step 1- Check Aadhar Status पर क्लीक करके कराये गए पंजीकरण तथा सुधार की स्थिति का पता लगाया जाता है। Check Aadhar Status पर क्लीक करने पर एक नया मेनू खुल जायेगा।
Step 2- इसमें पंजीकरण करते समय पंजीकरण स्लिप पर उपलब्ध 14 अंको का Enrolment Number और स्लिप पर दिया गया दिनांक और समय दर्ज किया जाता है।
Step 3- कैप्चा कोड भर के Check Status पर क्लीक करना होता है।
Step 4- आपका आधार कार्ड जारी हो गया हिया तो Congratulation Your aadhar Has been Generated लिख देता है नहीं जारी हुआ रहता है तो Your Detail is not found का मैसेज आता है, जिससे पता चल जाता है कि
आपका आधार नंबर जारी हुआ है कि आपका पंजीकरण रिजेक्ट हुआ है। Aadhar Status किसी भी मोबाइल फोन से UIDAI के टोलफ्री नम्बर 1947 पर Call करके भी आधार कार्ड की स्थिति का पता लगाया जा सकता है। अगर आपका आधार कार्ड जारी हो गया है तो आप अपना आधार नम्बर भी जान सकते हैं ।
download an aadhar card with a mobile number
बहुत ऐसे लोग है जो अपना आधार कार्ड पंजिकृत करा लिए हैं और अपना आधार कार्ड सुधार करा लिए हैं लेकिन अभी तक उनको डाक द्वारा आधार कार्ड प्राप्त नहीं हुआ है ऐसे में आप ऑनलाइन e aadhar card की कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं। aadhar card download करने के लिए दिए गये लिंक https://eaadhaar.uidai.gov.in/ पर क्लिक करने पर एक पेज खुल जायेगा जिसमे option दिखाई देगा। download aadhar
इस पर क्लीक करने पर एक पेज खुल जायेगा।
1- Aadhar Number2- Enrolment ID (EID)3- Virtual ID (VID)
उपरोक्त तीनो में से जो उपलब्ध उस मेनू पर क्लिक करके ई आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं.
1- Aadhar Number
अगर आपके पास आधार नम्बर है तो आधार नम्बर वाले मेनू पर क्लिक करके 12 अंको का आधार कार्ड भरकर फिर नीचे Captcha कोड भर के सेंड OTP पर क्लिक कर दीजिये आधार कार्ड में रजिस्टर मोबाइल नम्बर पर OTP सेंड हो जाता है। OTP दर्ज करके नीचे दिए Option tick करके download aadhar पर क्लिक कीजिए आपका आधार कार्ड PDF फाइल में डाउनलोड हो जायेगा।
2- Enrolment id (EID)
आधार कार्ड का पंजीकरण कराते समय एक पंजीकरण Slip मिलता है जिसपर 14 अंको
का Enrolment Number (पंजीकरण संख्या) और दिनांक दिया रहता है,
जिसको भरने के बाद सेंड OTP पर क्लिक कर दीजिये क्लिक करने के बाद रजिस्टर मोबाइल नम्बर पर OTP भेज दिया जाता है। OTP दर्ज करके नीचे दिए Option tick करके डाउनलोड आधार पर क्लिक कीजिए आपका aadhar card PDF फाइल में डाउनलोड हो जायेगा। PDF फाइल पासवर्ड
प्रोटेक्ट होता है।
Aadhar Card Password
पासवर्ड आपके नाम का प्रथम चार अक्षर बड़े लेटर तथा जन्मतिथि का जन्म वर्ष होता है। मान लीजिये किसी का नाम Vikki है और जन्म तिथि 20/12/2016 है तो password होगा VIKK2016 होगा ।
3- Virtual ID (VID)
Virtual ID एक 16 अंको का होता है जो एक अस्थाई संख्या है जिसको आधार संख्या के साथ मैप किया गया है आधार संख्या के स्थान पर VID का उपयोग किया जा सकता है, आपके पास VID उपलब्ध है तो दर्ज करके कैप्चा भर के Send OTP पर क्लीक कर दीजिए रजिस्टर मोबाइल पर OTP प्राप्त हो जायेगा OTP दर्ज करके Download पर क्लीक कर दीजिये आपका आधार कार्ड Download हो जायेगा।
how to get a PVC aadhar card without a mobile number
आपके आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर लिंक नहीं है तो चिंता की कोई बात नहीं आप घर बैठे अपना आधार कार्ड बताये गए विधि से मंगा सकते है जिसमे मात्र आपको 50 खर्च करना पड़ेगा । UIDIA के मुख्य पेज पर जाने के लिए इस लिंक पर
https://uidai.gov.in/ पर क्लीक करना होगा दिए गए चित्र के अनुसार पेज खुल जायेगा ।
https://uidai.gov.in/ पर क्लीक करना होगा दिए गए चित्र के अनुसार पेज खुल जायेगा ।
![]() |
how to get pvc aadhar card |
- order aadhar pvc card का Option दिखाई देगा क्लीक करने पर एक नया पेज खुल जायेगा ।
- order aadhar pvc का Login पेज खुल जायगा,
- जिसमे अपना आधार नंबर या VID भर कर दिए गए Captcha Code को भर करके my mobile number not register पर क्लीक कर दीजिये जिससे आपको मोबाइल नंबर भरने का Option आ जायेगा ।
- जिसमे अपना कोई भी मोबाइल नंबर भर करके सेड OTP पर क्लीक कर दीजिये,
- क्लीक करने के बाद दिए गए मोबाइल नंबर पर OTP मिल जाता है ।
- OTP भर करके sumbit पर क्लीक करने पर मेक Payment का Option दिखाई देगा जिस पर क्लीक करने पर पेमेंट गेटवे पर ले जायेगा जिसमे Net Banking, UPI, Debit Card से Payment करना पड़ता है Payment सफल होने के बात आपको के रसीद प्राप्त होगा जिसको प्रिंट करके रख लीजिये ।
- UIDIA द्वारा आधार कार्ड में रजिस्टर पते पर एक सप्ताह के अन्दर स्पीड पोस्ट द्वारा भेज दिया जाता है ।
- जो PVC Card or plastic card होता है जो जल्दी ख़राब नहीं होगा ।
0 टिप्पणियाँ