Ad Code

Ticker

6/recent/ticker-posts

Domicile Certificate up

Domicile Certificate up निवास प्रमाण पत्र को कैसे आवेदन करें सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराया जा रहा है। 

How To Apply Domicile Certificate up निवास प्रमाण पत्र का आवेदन कैसे करें  

Domicile Certificate up मान्य दस्तावेज है, जो राज्य सरकार और भारत सरकार द्वारा जारी किया जाता है जो नागरिकों की निवासी होने का प्रमाण पत्र होता है इसका उपयोग सरकारी, गैर सरकारी नौकरी के आवेदन करते समय, स्कूल, कालेज में दाखिला लेते समय निवास प्रमाण पत्र (Domicile Certificate)  आवश्यक होता है, कहीं- कहीं इसे (Residential Certificate) अधिवास प्रमाण पत्र के नाम से भी जानते है। Domicile Certificate का उपयोग  बैंक खाता खोलते समय, आधार कार्ड बनवाने में किया जाता है, तथा Scholorship का आवेदन करते समय निवास प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है, Domicile Certificate up अनलाईन आवेदन करने के बारे में और उपयोगी दस्तावेज़ के बारे में जानकारी दिया जा रहा है। निवास प्रमाण-पत्र अनलाईन करते समय निम्न किसी दो दस्तावेज़ (Document) आवश्यक होता है । जो अनलाईन करने से पहले स्कैन कर के रख लिया जाता है।

आवश्यक दस्तावेज़ (Important Document)

  1. Voter Card (निर्वाचन कार्ड)
  2. Passport
  3. आधार कार्ड
  4. ग्राम प्रधान या पार्षद द्वारा प्रमाणित
  5. स्व प्रमाणित घोषणा पत्र  
  6. राशन कार्ड
  7. ड्राविंग लाइसेन्स
  8. बिजली / पानी / गैस कनेक्सन का बिल जिस पर घर का पता अंकित हो।
  9. भारतीय पोस्टल डिपार्टमेन्ट द्वारा आवेदक के नाम पर भेजा गया पत्र/डाक/मेल
  10. रंगीन फोटो

ये भी पढ़ें....

How To Apply Domicile Certificate

Domicile Certificate निवास प्रमाण पत्र का आवेदन दो विधि से कर सकते हैं। एक आईडी पासवर्ड से जो सहज और त्रिवेणी द्वारा Provide कराया जाता है, जिसके लिए आपको अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र पर अपना पहचान पत्र और फोटो लेकर जाना होता है, और एक नागरिक सेवा पोर्टल से निवास प्रमाण पत्र आवेदन आप स्वयं कर सकते हैं आवेदन e-district की वेवसाइट से किया जा सकता है, नागरिक सेवा पोर्टल के बारे में चर्चा करते है जिससे उत्तर प्रदेश का कोई भी नागरिक आवेदन कर सकता है। e-district की वेवसाइट पर क्लिक करना है।
इस लिंक को Open करने पर चित्र के अनुसार Window खुलेगी।
Domicile Certificate Incom Certificate Cast Certificate
E-District
खुले पेज पर दाहिने साइड में सिटीजन लॉगिन (ई-साथी) पर क्लिक करना है। क्लिक करने पर एक नया window खुलेगा ।
खुले पेज पर दाहिने साइड में सिटीजन लॉगिन (ई-साथी) पर क्लिक करना है। क्लिक करने पर एक नया window खुलेगा ।
Citizen Services
चित्र मे दिखाया गया नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण ? पर क्लिक करके User ID और पासवर्ड Creat करना होता है, नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण पर क्लिक करने पर एक नया विंडो खुल जायेगा।


लागिन आई. डी. में कोई इच्छा के अनुसार आई. डी. भर कर उपलब्धता कि जाँच पर क्लिक करके जाँच लेना है कि आई. डी. उपलब्ध है कि नहीं आई. डी. उपलब्ध है तो अपना नाम, जन्म तिथि, लिंग, पता, जिला, पिन कोड और मोबाइल नंबर भर के सुरक्षित पर क्लिक कर दीजिये, दिए गए मोबाइल नंबर पर पासवर्ड आ जायेगा। पुन: होम पेज पर आ जाना है।

दर्शाए गए चित्र में यूजर का नाम में बनाया गया आई. डी. और मोबइल पर आया पासवर्ड भर के और सुरक्षा कोड भर कर sambit पर क्लिक करना है, एक नया पेज खुल जायेगा। उसके बाद पासवर्ड रिसेट करने के लिए स्क्रीन पर दिखाई देगा अपने इच्छा के अनुसार पासवर्ड बना लें दोबारा लॉग इन करें।
दोबारा लॉग इन करने पर एक नया पेज खुलेगा जिस प्रमाण पत्र का आवेदन करना है उसमे से चयनित कर लेना है। चित्र-

दिये गए चित्र मे आवेदन करें पर क्लिक करना है क्लिक करने पर ठीक उसके नीचे सेवा चुने का Option दिखाई देगा। चयन करे पर क्लिक करने पर निम्न फार्म आवेदन के बारे मे दिखाया जाएगा। 
आय प्रमाण पत्र Income Certificate 
जाति प्रमाण पत्र Cast Certificate 
निवास प्रमाण पत्र Domicile Certificate
दिव्यांग प्रमाण पत्र
जन्म प्रमाण पत्र 
मृत्यु प्रमाण पत्र 
अशहाय व्यक्तियों के इलाज एवं उनकी पुत्री के शादी के लिए वित्तीय सहायता
दिव्यांग व्यक्ति द्वारा पुनर्वास हेतु ऋण/अनुदान 
दिव्यांग व्यक्तियों से विवाह करने पर अनुदान
दिव्यांग व्यक्तियों को कृत्रिम अंगो के लिए अनुदान
दहेज प्रथा से पीड़ित महिलाओ को वित्तीय सहायता
दहेज पीड़ित महिलाओं को कानूनी सहायता
विधवा महिला की बेटी की शादी हेतु अनुदान
दंपत्ति पुरस्कार योजना 
कुटुंब रजिस्टर का नकल 
चरित्र प्रमाण पत्र 
हैसियत प्रमाण पत्र 
डिजिटल हस्ताक्षरित खतौनी
इस लॉग इन आईडी से उपरोक्त सभी फार्मों का आवेदन किया जा सकता है।

Apply to Domicile Certificate निवास प्रमाण पत्र आवेदन करने की प्रक्रिया-

दिखाये गए चित्र मे आवेदन करें पर क्लिक करना है क्लिक करने पर ठीक उसके नीचे सेवा चुने का Option दिखाई देगा। उसमे से Domicile Certificate निवास प्रमाण पत्र का चयन करना है, चयन करने के बाद आवेदन करने के लिए फार्म खुल जाएगा

फार्म भरने के लिए सबसे क्षेत्र दिया गया है जिसमे ग्रामीण से हैं तो ग्रामीण नगर से हैं तो नगर का चयन करना है।
  1. प्रार्थी का नाम भरना है (श्री, श्रीमति, कु ) 
  2. पिता-पति का नाम भरना है
  3. माता का नाम भरना है 
  4. जन्म तिथि और सभी फार्म को सही से भर लेना है 
सबसे नीचे संलग्नक शीर्षक मे Document को uplod करना होता है, जिसमे कलर फोटो और आधार कार्ड या वोटर कार्ड या राशन कार्ड मे से कोई एक और स्व प्रमाणित उपलोड करना होता है। 
जिसमे फोटो की साइज 20 kb से अधिक नहीं होना चाहिए और Document की साइज 100 kb से अधिक नहीं होना चाहिए।
फोटो और Document उपलोड हो जाने के बाद आपसे पेमेंट का का option पूछेगा जिसमे आपको अपने सुविधा अनुसार Net banking, ATM Card से पैसा जमा कर देना है पैसा जमा हो जाने के बाद आपके रशीद जारी हो जाएगी । 10 से 15 दिन के अंदर प्रमाण पत्र तैयार हो जाएगा। 

तैयार प्रमाण पत्र को कैसे प्रिंट करें-

तैयार प्रमाण पत्र को प्रिंट करने के लिए Mozilla Firefox या Internet Explorer मे ही लॉग इन करना है उसके बाद निस्तारित आवेदन पर क्लिक करने के बाद किए गए आवेदन की सभी निस्तारित सूची दिखाएगा । वहाँ से आप प्रिंट कर सकते हैं।


ये भी पढ़ें....




आय, जाति, निवास को भरने मे कोई परेशानी हो या कोई प्रश्न हो तो कॉमेंट जरूर करें। 












एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code